बिलासपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / वर्ष 2025 के समापन से पूर्व बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने लंबित प्रकरणों को हर हाल में 31 दिसम्बर तक निपटाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में वर्ष 2023 से 2025 तक के आपराधिक आंकड़ों और जिलों में बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ नवीन कानून से जुड़े ई-साक्ष्य, ई-समंस, नेटग्रिड, क्राइमेक, समन्वय पोर्टल, आई.ओ. मितान और एनसीसीआरपी पोर्टल पर की जा रही कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई।
आईजी ने महिलाओं व बच्चों से जुड़े मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित व विधिसम्मत कार्रवाई करने पर जोर दिया। साथ ही अवैध शराब की मांग और सप्लाई पर कड़ी निगरानी रखते हुए इसकी बिक्री को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। संगठित जुआ-सट्टा, पशु तस्करी, एनडीपीएस व आबकारी के मामलों पर भी प्रभावी कार्रवाई करने कहा गया।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित अपराध पंजीयन व शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने, तथा थानों में बीट पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए। जप्त मादक पदार्थों को 31 दिसम्बर 2025 से पहले नियमानुसार नष्ट करने को भी कहा गया।
आईजी ने लंबित पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरणों को वर्ष समाप्ति से पहले निपटाने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही। उन्होंने पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल देते हुए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग कर अधीनस्थों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने को कहा गया।
बैठक में एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह, रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल, कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी अंजनेय वार्ष्णेय, जीपीएम एसपी सुरजन राम भगत, सक्ती एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
